यमुनानगर | आधुनिकता के इस युग में किसान परम्परागत खेती का मोह त्याग कर नई- नई तकनीकों से खेती करने लगे हैं, जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. इसके साथ ही, नित नए आविष्कार कर खेती के लिए नई मशीनरी इजाद हो रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर जिले के गांव दामला निवासी किसान धर्मवीर ने अपने पोते दैविक के आईडिया पर ऐसी मशीन बनाई है जो 10 मजदूरों का काम एक साथ कर सकती है.
10 मजदूरों का करेगी काम
किसान धर्मवीर ने बताया कि इस मशीन को संचालित करने में पेट्रोल और डीजल का किसी तरह का खर्च नहीं आएगा और बैटरी तथा सौर ऊर्जा से चलने वाली यह मशीन अकेले 10 मजदूरों के बराबर काम करती है.
बागवानी से लेकर खेती के हर तरह के काम में यह मशीन कारगर साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि 4th क्लास में पढ़ने वाला उनका पोता दैविक, जिसने लेबर की कमी और मंहगाई को लेकर इस मशीन का आइडिया दिया था. जिसके बाद, उन्होंने इस मशीन को तैयार किया है.
इस असाधारण मशीन को देखने आसपास के ग्रामीण इलाकों से किसानों की भीड़ उमड़ रही है. किसान इस मशीन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उनका कहना है कि इस मशीन की बदौलत लेबर की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है. वहीं, इस स्पेशल आविष्कार के लिए धर्मवीर इसी महीने चार दिन तक राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित नवाचार उधमिता कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति दे चुका है. जिसमें देश व विदेश के उद्यमी भाग ले रहे थे.
21 दिन तक बना था राष्ट्रपति का मेहमान
किसान धर्मवीर के आविष्कार का दुनिया लोहा मानती है. इससे पहले उन्होंने मल्टीपरपज मशीन बनाई थी जिसमें उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा न केवल सम्मानित किया गया था बल्कि 21 दिन तक अपने यहां मेहमान बना कर भी ठहराया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!