यमुनानगर के गुरमीत को ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में मिला काम, इस तरह हासिल किया मुकाम

यमुनानगर | जीवन में सफल होने के लिए मेहनत हर कोई करता है. मगर सफल वही इंसान हो पाता है जो बाधाओं को पार करते हुए कामयाबी हासिल करता है. आज हम आपको उस प्रसिद्ध कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई परेशानियां झेलीं, मगर कभी हार नहीं मानी और जीवन से कुछ ना कुछ नया सीखते आगे बढ़ते गए. आज वह पहचान के मोहताज नहीं हैं.

Gurmeet Chawla

कोई लक्ष्य छोटा नहीं

जूनियर जसपाल के नाम से मशहूर हरियाणा के जिला यमुनानगर के रहने वाले शहर के हास्य कलाकार “गुरमीत चावला” बॉलीवुड में बड़े- बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. शहर में उनका काफी नाम है उन्हें हर कोई जानता है लोग भी उनकी कलाकारी की काफी तारीफ करते हैं. गुरमीत का कहना है कि जीवन में कोई लक्ष्य छोटा नहीं होता बस कामयाबी हासिल करने आनी चाहिए.

फाइटर में एयर चीफ का निभाया किरदार

पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म फाइटर में उन्होंने अभिनय किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें चावला को रितिक रोशन के साथ भूमिका निभाने का मौका मिला. वह एयर चीफ की भूमिका निभा रहे हैं. यह जिले के लिए गौरव की बात है. गुरमीत चावला मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ी, उन्हें परिणाम मिल गया. इसके लिए उनकी मां और दोस्तों ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया. इससे पहले भी वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. गुरमीत ने टोटल धमाल, गुड बाय, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, रूपिन्द्र गांधी 2 और कई टीवी धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit