यमुनानगर | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रविवार को यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में प्रगति रैली में पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिले को 1064 करोड रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी. यहां पर उन्होंने मुख्य रूप से फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.
सीएम ने दी यमुनानगर जिले को बड़ी सौगात
बता दे कि 50 करोड रुपए की लागत से यहां इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि यह स्थान मेरे लिए कोई नया नहीं है, चाहे यमुनानगर शहर हो, सरस्वती नगर हो या कोई दूरदराज इलाका हो, सबसे अधिक समय इसी जिले में लगा है. जब वह परिवार छोड़कर समाज सेवा के लिए निकले थे, उस समय का यमुनानगर का 6 साल का अनुभव है.
उन्होंने कहा कि लोहगढ़ हो, आदिबद्री हो, सरस्वती उद्गम स्थल हो आदि स्थानों के महत्व को समझते हुए ही उनका विकास किया जाएगा. उत्तम फसल पैदा करने वाला यहां का किसान है, उन्होंने बताया कि हमारे विधायक घनश्यामदास अरोड़ा भी किसान हैं,उनसे भी खेती से संबंधित राय ली जाती है. सीएम ने बताया कि सारे प्रदेश में क्लस्टर लाने की बात तय की गई है, हर ब्लाक में 50 से 100 एकड़ के एरिये मे लघु उद्योग के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे.
हर ब्लॉक में ऐसे पांच क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिससे नौजवानों को भी रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने विकास की बात पर कहा कि यहां पर नेशनल हाईवे अपने ढंग से विकास कर रहे हैं. वही ईस्टर्न कॉरिडोर अपने स्तर से विकास कर रहे हैं, 1083 करोड रुपए इस जिले में लगाए गए हैं.
एक प्रोजेक्ट सरस्वती नदी का लिया गया है. इस नदी का रास्ता दोबारा बनाया जाएगा, इसमें दो डैम एक आदि बद्री में और एक उससे आगे बनेगा. अवरिल धारा सरस्वती नदी में बहेगी. लोहागढ़ में बंदा सिंह बहादुर का बड़ा स्मारक बनाने की भी योजना तैयार की गई है इसके लिए जमीन ले ली गई है. चिकित्सा व्यवस्था में हर जिले केंद्र पर 200 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!