यमुनानगर | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यमुनानगर में जनसंवाद कर रहे हैं. रादौर कस्बे के बकाना गांव में मुख्यमंत्री ने लोगों को कई सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्य में 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए वे 1,500 रुपये जमा कर इसका हिस्सा बन सकते हैं.
सीएम ने कही ये बात
सीएम ने बताया कि अब तक 1.80 लाख आय वालों को ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा था. अब 3 लाख रुपये तक की आय वाले इसका हिस्सा होंगे. 15 अगस्त से योजना के लिए पोर्टल खोला जाएगा. 1500 रुपये जमा करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इस घोषणा के बाद, 8 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. हर गांव का डेटा सरकार के पास है.
वृद्धावस्था पेंशन भाजपा सरकार की देन
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत 100 रुपये से की गई थी और अब हरियाणा में लोगों को पेंशन योजना के तहत, 2,750 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा के लोगों को ही मिल रही है और यह भाजपा सरकार की देन है.
आज जिला यमुनानगर के ग्राम बकाना में #जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं की सुनवाई की तथा आत्मनिर्भर छवि प्रस्तुत कर रहे स्वयं सहायता समूह के स्टालों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
हमारा प्रयास लोगों की हर जरुरी सुख सुविधा का ध्यान रखने का है,… pic.twitter.com/YU6exD1WjD
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 12, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए आजीविका मिशन के तहत हम उन्हें सिलाई, कढ़ाई और अपने हाथ का काम करने के लिए सरकार की ओर से ऋण का प्रावधान भी कर रहे हैं. किसी भी महिला को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये का ऋण दिया जाता है, फिर इसकी रकम बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाती है.
दोबारा सत्ता में लाने का करें काम: मनोहर
मनोहर लाल ने कहा कि आज पढ़े- लिखे युवाओं को बिना किसी लागत, बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं. सरकार की ओर से सभी लोगों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब 2024 आने वाला है और इसमें कई पार्टियों के लोग आपके पास वोट मांगने आएंगे. वादे करके आपको भ्रमित करने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. आप ऐसी पार्टियों को चुनाव में धूल चटाकर हमें दोबारा सत्ता में लाने का काम करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!