यमुनानगर | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आज यमुनानगर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान वो आमजन की समस्याओं को सुन रहें हैं और उनके समाधान हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यमुनानगर जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी.
स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर और जगाधरी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर सिविल अस्पताल में MRI की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूरदराज क्षेत्रों में जाने की जरूरत न पड़े.
वहीं, मुख्यमंत्री ने जेबीटी टीचर की जिला में स्कूल व ब्लॉक अलॉट करने की मांग पर लोगों को आश्वस्त किया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसको ध्यान में रखते हुए आपके हित में कार्य किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों पर लकड़ियों से भरी ट्राली नहीं खड़ी होनी चाहिए. आदेश के 2 दिन बाद कोई ट्राली नजर आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.
41 हजार स्ट्रीट लाइट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जगाधरी शहर को एक और बड़ी सौगात देते हुए 41 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्वाइंट चिह्नित करने के आदेश दिए और कहा कि फरवरी 2024 तक इस कार्य को पूरा किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 ऐसे लोगों को पेंशन संबंधी पत्र वितरित किया, जिनकी उम्र 60 साल हो चुकी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!