यमुनानगर | हरियाणा परिवहन विभाग ने अपने यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है. रोडवेज विभाग ने यमुनानगर से चरखी दादरी के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर दी है. इस बस सेवा का फिलहाल अस्थाई तौर पर यमुनानगर बस स्टैंड से संचालन का समय सुबह साढ़े 10 बजे रखा गया है. हालांकि, यात्रियों की मांग पर संचालन समय में बदलाव किया जा सकता है.
यात्रियों की मांग पर संचालन
बता दें कि वर्तमान में यमुनानगर से चरखी दादरी के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है, जबकि चरखी दादरी से यमुनानगर के लिए संचालित हो रही बस सेवा कभी बंद, तो कभी बहाल रहती है. ऐसे में रूट सहित बीच में पड़ने वाले ठहराव पर यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज विभाग ने यमुनानगर डिपो की बस को चरखी दादरी तक संचालित करने की योजना बनाई थी.
इसके तहत, इस रूट पर सीधी बस सेवा संचालित करने के लिए परमिट मांगा गया था और परमिट मिलने पर यमुनानगर से चरखी दादरी के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी गई है. यमुनानगर बस स्टैंड से यह बस सुबह साढ़े 10 बजे चरखी दादरी के लिए रवाना होगी.
सीधी बस सेवा का मिलेगा लाभ
इस सीधी बस सेवा के शुरू होने से न केवल यमुनानगर से चरखी दादरी आवा- जाही करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा बल्कि रूट के बीच में पड़ने वाले रादौर, लाडवा, करनाल, पानीपत, रोहतक जैसे ठहराव वाले स्थानों से भी यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. लंबी दूरी की सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!