बढ़ती गर्मी से बच्चे हों रहें हैं डायरिया व पीलिया जैसी बीमारियों के शिकार, इन उपायों से करें बचाव

यमुनानगर | लगातार बढ़ती गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है. बच्चे खांसी, जुकाम और डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहें हैं. इनमें एक से पांच साल तक के बच्चों की संख्या का आंकड़ा तेजी से दर्ज हो रहा है. इन्हें बुखार व खांसी के साथ- साथ डायरिया व पीलिया की बीमारी हो रही है. जिला सिविल अस्पताल के बाल विभाग में पहले जहां इन बीमारियों से संबंधित 35 से 40 केस आ रहें थे वही अब यह आंकड़ा बढ़कर तीन गुना तक पहुंच गया है. अब प्रतिदिन 100 से 125 ओपीडी हो रही है.

Doctor Photo

डाक्टरों का कहना है कि बढ़ती गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित नन्हे बच्चे हो रहें हैं. ऐसे में बच्चों की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है. इसके लिए बच्चों को अधिक से अधिक पानी पिलाएं और स्वच्छ खाना दें. छोटे बच्चे खाने के लिए किसी चीज की मांग नहीं कर सकते हैं ऐसे में बड़ों को ही उनका ख्याल रखना होगा. डायरिया से पीड़ित बच्चों को उबला हुआ पानी दें. यदि बच्चों में डायरिया या दस्त के लक्षण नजर आए तो उन्हें ओआरएस घोल पिलाएं.

वहीं डाक्टरों का कहना है कि बच्चों को अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिलाएं और घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. बरसात के मौसम में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ जाता है , ऐसे में बच्चों का बचाव जरूरी है. कुछ लोग डाक्टर को दिखाने में लापरवाही करते हैं जो बिल्कुल गलत है. यदि किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण नजर आए तो बच्चे को तुरंत प्रभाव से डाक्टर को दिखाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit