यमुनानगर | केंद्र की मोदी सरकार बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना है, जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना का सीधा संबंध डाकघरों से है.
यमुनानगर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि यह योजना लड़कियों की पढ़ाई से लेकर विवाह तक में सहायक बनती है. उन्होंने कहा कि माता- पिता को अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इस योजना को जरूर अपनाना चाहिए.
250 रूपए में खुलेगा खाता
कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ- बेटी बचाओ अभियान को मजबूत करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत, बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक मात्र 250 रूपए का भुगतान कर खाता खुलवाया जा सकता है. एक साल में कम- से- कम 1 हजार रूपए तथा ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रूपए जमा करवा सकते हैं.
21 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज सहित मिलेगी पूरी राशि
इस योजना में निवेश करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद जमा राशि में से 50% राशि निकलवाई जा सकती हैं. वहीं, विवाह के समय या 21 साल के बाद चक्रवृद्धि ब्याज सहित पूरी राशि मिलती है. इस योजना के तहत, खाता खुलवाने वालों को आयकर में भी छूट मिलती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!