हरियाणा के इस गांव में सिर्फ 2 लोगों ने डाला वोट, सामने आई ये बड़ी वजह

यमुनानगर | हरियाणा (Haryana) में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई को मतदान हुआ. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया लेकिन सूबे की कई जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आई है कि पूरे गांव ने सर्वसम्मति से मिलकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. ऐसा ही एक मामला यमुनानगर जिले से सामने आया है.

Election Vote

सिर्फ 2 लोगों ने किया मतदान

यमुनानगर जिले के गांव टापू माजरी में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार देखने को मिला. इस गांव में वोटर्स की संख्या का आंकड़ा 550 था लेकिन सिर्फ 2 लोगों ने ही मतदान किया. यहां के लोग लंबे समय से यमुना नदी पर पुल का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और इसी विरोध में लोगों ने मतदान केंद्र से दूरी बनाए रखी.

हाल ही में, ग्रामीणों ने एक पंचायत आयोजित कर सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि राज्य सरकार उनकी मांग को पूरा करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाएंगी तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके गांव को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल नहीं बन जाता है, तब तक हरेक चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

प्रशासन कर रहा अनदेखी

गांव के लोगों का कहना है कि यह मांग लंबे समय से पेंडिंग हैं और प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान देने की जरूरत ही नहीं समझी. प्रशासन की अनदेखी से पूरा गांव परेशानी झेल रहा है. पुल नहीं होने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं, बारिश के मौसम में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है.

हालांकि, जिला प्रशासन ने गांव के लोगों को समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे. लोगों ने कहा कि मतदान न करने का फैसला लेना हमें भी अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन प्रशासन की आंख खोलने के लिए इस तरह के कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. बता दें कि यह गांव अंबाला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर जिले में पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit