फौजियों की खान है हरियाणा का ये छोटा सा गांव, देश सेवा के लिए गजब है जज्बा

यमुनानगर | हरियाणा राज्य को सेना में सबसे अधिक जवान होने का गौरव प्राप्त है. सेना में हरियाणा के योगदान से हर कोई परिचित हैं. ऐसा ही एक देशसेवा में योगदान देने का किस्सा यमुनानगर जिले से हैं जहां घाड़ क्षेत्र की पंचायत कल्याणपुर में शामिल तीन जुड़वा गांवों कल्याणपुर, अंटारी और बहादुरपुर है. इन गांवों की आबादी भले ही 1,396 है लेकिन यहां के ग्रामीणों में देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोलता है. इस गांव से लगभग 400 व्यक्ति विभिन्न सैन्यबलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जबकि 98 व्यक्ति वर्तमान में देशसेवा कर रहे हैं.

Indian Army

फौज में हाजी लालदीन की तीन पीढियां

कल्याणपुर गांव से हाजी लालदीन आजादी के बाद सेना में भर्ती हुए थे. उनके बेटे रिटायर्ड सूबेदार इकबाल मोहम्मद ने बताया कि उनका बेटा जावीर खान व भाई रजाक मोहम्मद फिलहाल सेना में हैं. सलामू दीन के तीन में से दो बेटे यासीन और यामीन के अलावा भाई जंगशेर भी सेना में तैनात हैं, जबकि एक भाई साधु दीन रिटायर हो चुका है.

पूर्व सरपंच फकरुद्दीन का एक बेटा सुलेमान फिलहाल सैन्यबल में है जबकि दूसरा बेटा यासीन रिटायर हो चुका है. इसी तरह नूर हुसैन और उनका बेटा दिलशाद भी सैन्यबल से रिटायर हो चुका है. सुबेदार इकबाल मोहम्मद ने बताया कि उनके पिता हाजी लालदीन ने सेना में भर्ती होकर देशसेवा की जो अलख जगाई थी, उससे प्रेरणा लेकर गांव से अनेक लोग सेना में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे हैं.

तीन लालों ने पाई शहादत

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से तीन जवान ड्यूटी पर रहते हुए शहादत पा चुके हैं. CRPF में भर्ती हुए जैमल खान ने असम तो नूर हुसैन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. दीन मोहम्मद पुत्र मोल दीन 1987 में सेना की तरफ से श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे.

तैयारी के लिए सुविधाओं का टोटा

हर घर में फौजी वाली इस पंचायत के तीन युवा देश के लिए अपनी शहादत दे चुके हैं लेकिन गांव में युवाओं को तैयारी करने के लिए न तो खेल मैदान है और न ही कोई जिम. ऐसे में युवाओं को मजबूरन नदी और खेतों में तैयारी करने के लिए जाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि आज भी गांव के युवाओं में देशभक्ति का जुनून पहले की तरह बरकरार बना हुआ है. ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि गांव में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएं और उसमें युवाओं को तैयारी से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit