कांवड़ यात्रा पर जाने से पहले कांवड़ियों को करना होगा यें काम, पुलिस ने जारी किए आदेश

यमुनानगर | अगले महीने से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है. इस बार हरियाणा सरकार ने कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसके तहत कांवड़ लेने जाने वाले भक्तों को संबंधित थाना में जानकारी देनी होगी. थाने से भक्तों को मोहर लगा पर्चा दिया जाएगा. संबंधित थाना हर कांवड़िए के नाम से पर्चा जारी करेगा जिसमें उसकी पूरी जानकारी दर्ज होगी. इस संबंध में थानों में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Kanwar Yatra 2021

एसपी मोहित हांडा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ लेने जाने वाले भक्तों को संबंधित थाना में जानकारी देनी होगी. वहां पर पुलिस से कागज पर स्टैंप लगवाकर ही कांवड लेने भक्त जाएं ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. उन्होंने बताया कि गांवों व मोहल्लों से टोलियों में इक्कठे होकर बड़ी संख्या में युवाओं की टोली कांवड़ लेने जाती है. ऐसे में टोली में से कोई एक युवा पूरी जानकारी पुलिस को दें सकता है.

हजारों की संख्या में जाते हैं कांवड़िए

बता दें कि प्रदेश भर से हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार जाने के लिए निकलते हैं. कुछ अपने निजी वाहनों से भी यात्रा पर जाते हैं. यात्रा पूरी करने के बाद उधर से कांवड व गंगाजल लेकर यह भक्त वापस लौटते हैं. ऐसे में पुलिस के पास अपने जिले के भक्तों की पूरी डिटेल पहले से ही रहेगी और उसी हिसाब से पुलिस व्यवस्था करेगी, क्योंकि जिले के साथ-साथ यहां से दूसरे जिलों व पंजाब से भी बड़ी संख्या में भक्त यात्रा के लिए निकलते हैं. यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए भी पुलिस को इंतजाम करना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit