यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर जिले में महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपालमोचन में प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर्राज्यीय श्री कपालमोचन- श्री आदिबद्री मेला आयोजित होगा. 11- 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए मेला इलाके में तीनों सरोवरों को शुद्ध जल से भर दिया गया है.
आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू
वीरवार शाम उपमंडल अधिकारी बिलासपुर एवं मेला प्रशासक मेला श्री कपाल मोचन- आदिबद्री जसपाल सिंह गिल ने सूरजकुंड पर स्थित श्राईन बोर्ड कार्यालय में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने मेला कपाल मोचन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जा सकें. इसके साथ ही, मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में संचालित मेडिकल स्टोर की समय- समय पर चैकिंग करने का आदेश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबंध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबंध, खाद्य सामग्री, बैरिकेडिंग, पुलिस प्रबंध व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पुरी कर ली जाएं ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
CCTV कैमरों से निगरानी
मेला प्रशासक ने बताया कि मेला क्षेत्र की पूरी सुरक्षा निगरानी CCTV कैमरों के माध्यम से की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएंगे व पूरे मेला क्षेत्र को चार भागों में बांटा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!