यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर में सफेदा और पोपलर की खरीद- फरोख्त के लिए अब मार्केटिंग बोर्ड का अपना बाजार होगा. गांव दुसानी में जमीन अधिग्रहण की योजना है. जमीन जायदाद की प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. मार्केटिंग बोर्ड यहां करीब 37 एकड़ जमीन खरीदेगा ताकि कमीशन एजेंट अपना कारोबार आसानी से कर सके.
अभी मंदोली में चल रही लक्कड़ मंडी
बता दें कि अभी तक लक्कड़ मंडी गांव मंदोली में चल रही है. यह लगभग 11 एकड़ में है. साल 2016- 17 में यहां पर मंडियां प्रारंभ की गईं थी. वैसे, मार्केटिंग बोर्ड का अपना बाजार बनने के बाद आढ़तियों और विभागों को काफी फायदा मिलेगा.
ये होगा फायदा
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा गांव मंडोली में लीज पर जमीन लेकर 11 एकड़ पर लक्कड़ मंडी का निर्माण किया गया है. प्रत्येक किरायेदार के खाते से लीज राशि 90 हजार रुपये है. मतलब विज्ञापन के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की रकम चुकाई जाती है. यह रकम आपकी अपनी जमीन होने के बाद बचेगी.
यहां बूथ के नाम पर खानापूर्ति करनी पड़ती है. यहां करीब 400 बूथ हैं. हालांकि, प्रति बूथ प्रति माह 1250 रुपये मिलते हैं, लेकिन लाभ की कमी है. अपनी जमीन होने से विपणन बोर्ड द्वारा अभिलेखों का रखरखाव करने की योजना है.
यमुनानगर में हैं 400 लाइसेंसधारी
जिले में प्लेबोर्ड व्यवसाय की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी. वर्तमान में बोर्ड के पास प्रेस, चिपर और पिलिंग मशीनों के 1970 लाइसेंस हैं. जगाधरी वन नगर में 625 लाख रुपये के कमीशन एजेंट हैं. इनमें से करीब 400 लाइसेंस यमुनानगर के हैं. ये आढ़ती लक्कड़ मंडी में ही खरीद-फरोख्त करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!गांव दुसानी में 37 एकड़ जमीन पर कंक्रीट मार्केट बनाने की योजना है. फैक्ट्रियां किसानों से रेट मांग रही हैं. यहां लक्कड़ मंडी बनने से आढ़तियों को भी फायदा होगा- गौरव आर्य, सचिव, मार्केट कमेटी यमुनानगर