यमुनानगर | 22 जुलाई यानि कल सोमवार से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. 2 अगस्त को शिवरात्रि पर्व है. उस दिन भोलेनाथ शिव शंकर की पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. इस दौरान सड़कों पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर जिले के DC को कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
बंद रहेगी लक्कड़ मंडी
यमुनानगर में भी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तमाम तरह के प्रबंध किए गए हैं, जहां यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा तो वहीं जगाधरी लक्कड़ मंडी को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. जगाधरी लक्कड़ मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलींद्र पंजेटा ने बताया कि लक्कड़ मंडी में लकड़ी की खरीद बंद कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को शिवरात्रि पर्व है. सावन महीने की शुरुआत होने से कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर निकल रहें हैं. इस दौरान जिले की सड़कों से हजारों की संख्या में कांवड़िए गुजरेंगे. लक्कड़ मंडी को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारी वाहनों जैसे ट्रक, ट्रैक्टर- ट्रॉली आदि में लकड़ियां भरकर मंडी पहुंचती है. इन वाहनों की वजह से सड़क पर किसी तरह का हादसा न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
इस दिन से शुरू होगी खरीद
बलींद्र पंजेटा ने बताया कि 3 अगस्त से लक्कड़ मंडी में फिर से लकड़ियों की खरीद शुरू हो जाएगी. प्रधान पंजेटा ने साफ किया है कि इस दौरान किसी का लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा जाता है तो एसोसिएशन उसकी कोई भी मदद नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि यमुनानगर लक्कड़ मंडी में भी इसी तरह छुट्टियां रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!