यमुनानगर | हरियाणा में बेरोज़गारी का आलम किस कदर हावी है, इसकी ताजा बानगी हमें यमुनानगर में देखने को मिली है. यहां उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा मजाक करते हुए उन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत ग्रुप D की नौकरी दी गई है. यहां ऐसी 4 लड़कियों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति मिली है, जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट हैं चारों लड़कियां
यमुनानगर जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में 4 लड़कियों की चौकीदार के पद पर पोस्टिंग हुई हैं. इन्हें मल्टीटास्किंग कार्य करने होंगे. खास बात यह है कि चारों लड़कियों में से कोई बीटेक, कोई एमकॉम, कोई बीएड तो कोई नेट क्वालिफाइड है. बीएससी कंप्यूटर साइंस बीएड और एनटीटी करने वाली फतेहपुर निवासी नीरू कंबोज ने बताया कि उन्होंने HKRN के माध्यम से चौकीदार के पद पर जून में नियुक्ति मिली थी.
क्वालिफिकेशन के हिसाब से पद की मांग
नीरू कंबोज ने बताया कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया था. बावजूद इसके उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी गई है. उनके अलावा, 3 और लड़कियां नियुक्त हुई है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त है. इन लड़कियों ने सीएम नायब सैनी से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें उनकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से पद दिया जाए.
वहीं, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता का कहना है कि मल्टी टास्किंग चौकीदार के पद पर चार युवतियों को हरियाणा कौशल विकास निगम में नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि उन सभी ने स्वेच्छा से काम करने की इच्छा व्यक्त की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
युवाओं के भविष्य के साथ मजाक- कौशिक
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव सतपाल कौशिक ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इनके शासनकाल में प्रदेश बेरोजगारी की दलदल में धंस चुका है. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए बच्चे आज नौकरी की तलाश में दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं और घर चलाने की मजबूरी में ऐसे पढ़े- लिखे युवाओं को चौकीदार, चपरासी जैसे पदों पर काम करना पड़ रहा है. बेटी बचाओ- बेटी बचाओ जैसे अभियान चलाने वाली सरकार के लिए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!