यमुनानगर | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि सर्दियों में धुंध के चलते ट्रेनें कई घंटों तक लेट रहती है, जिससे न केवल यात्रियों की परेशानी बढ़ती है, बल्कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. वहीं, इस मौसम में हादसों की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में रेलवे ने धुंध में होने वाली संभावित परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
रेलवे ने बनाया शेड्यूल
सर्दियों में धुंध के मौसम को देखते हुए रेलवे ने दिसंबर से फरवरी महीने तक 3 महीने का शेड्यूल बनाया है. इसके तहत, कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने रद्द ट्रेनों की अधिसूचना जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, यमुनानगर- जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं. 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक इन ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
- यमुनानगर- जगाधरी स्टेशन की महत्वपूर्ण ट्रेन गाड़ी नंबर 14681/ 82, जालंधर- नई दिल्ली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक दोनों तरफ बंद रहेगी.
- अंबाला से बरौनी के बीच सफर करने वाली ट्रेन नंबर 14523/ 24, हरिहर नाथ एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक रद्द की गई है.
- ऋषिकेश से जम्मूतवी के बीच दौड़ने वाली वाली ट्रेन नंबर 14605/ 06, योगनगरी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक रद्द की गई है.
अधिकारी के अनुसार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!सर्दियों में धुंध के चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित होता है. ट्रेनें घंटों की देरी से चलती है, जिससे समय पर संचालित हो रही ट्रेनें भी प्रभावित होती है. इसे ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी महीने तक रद्द किया गया है. बाकी स्थिति के अनुसार रेलवे द्वारा आगामी निर्णय लिया जाएगा- एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक