हरियाणा रोड़वेज की बसों में शुरू होगी नई सुविधा, बदल जाएगा टिकट देने का तरीका

यमुनानगर । हरियाणा रोड़वेज बसों में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एक और नई सुविधा शुरू होने जा रही है. बसों में अब परिचालक ईटीमएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन) से टिकट काटते हुए नजर आएंगे. विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार बसों में मई माह से ई- टिकटिंग सर्विस शुरू हो जाएगी. इससे परिचालकों को जहां पंच लगाकर टिकट काटने से छुटकारा मिलेगा तो वहीं बस में सफर करने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा पहुंचेगा.

Haryana Roadways

यमुनानगर रोड़वेज जीएम ने बताया कि अब तक यात्रियों को पंच लगाकर अलग- अलग राशि के टिकट दिए जाते थे. कोई एक टिकट खो जाने पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. किराए के हिसाब से ईटीएम से एक ही टिकट निकलेगा. विभाग के सभी परिचालकों को ईटीएम मशीन दी जाएगी.

ATM और ई- वॉलेट से कर सकेंगे भुगतान

इस सर्विस के शुरू होने से विभाग के साथ यात्रियों को भी जबरदस्त फायदा पहुंचेगा. यात्री टिकट का भुगतान कैश के साथ- साथ एटीएम या ई- वॉलेट के जरिए भी कर सकेंगे. इससे खुले पैसों संबंधी समस्या से भी निजात मिलेगी.

मशीन में होगा फ्री पास का डाटा

ई- टिकटिंग सर्विस शुरू होने से टिकटों में होने वाले गड़बड़झाले पर अंकुश लगेगा और साथ ही नकली पास भी नहीं चल पाएंगे. जीएम ने बताया कि फ्री पास डोल्डरों का डाटा मशीनों में फीड होगा और जैसे ही पास को मशीन से टच किया जाएगा, तभी पता चल जाएगा कि पास असली हैं या नकली. इसके अलावा बसों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit