यमुनानगर | रंगों के त्योहार होली पर हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि होली पर्व को लेकर हरियाणा में लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सफर आसान हो सके.
दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर रहेगा ध्यान
रोडवेज 22 मार्च से 26 मार्च तक अतिरिक्त बसें चलाएगा. सबसे ज्यादा ध्यान दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर दिया जा रहा है. औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले यूपी और बिहार के मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बसें भेजी जाएंगी, ताकि होली पर्व के अवसर पर लोग सुविधा एवं समय से अपने घर जा सकें. जिन रूटों पर समय के हिसाब से भीड़ होगी, उन रूटों पर अधिक बसें भेजी जाएंगी. इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है.
लोगों को नहीं होगी परेशानी
मौजूदा समय में यमुनानगर डिपो से रोजाना चंडीगढ़ के लिए 29 और दिल्ली रूट के लिए 26 बसें चल रही है. इन रूटों पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. दिल्ली रूट पर करीब 50 और चंडीगढ़ रूट पर 35 बसें चलाने की योजना बनाई गई है. यमुनानगर डिपो के पास 180 बसों का बेड़ा उपलब्ध है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!