यमुनानगर में सीएम खट्टर ने फहराया झंडा; यहाँ पढ़ें आज के संबोधन की खास बातें

यमुनानगर | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वजारोहण किया. इसके बाद, उन्होंने परेड की सलामी ली. सीएम ने कहा कि सरकार ने उन लोगों की भी सुनी है जो कुछ बोल भी नहीं सकते थे. इसके लिए हमने 3सी और 6एस पर काम किया. सीएम ने कहा कि हमने 3C (जाति, भ्रष्टाचार, अपराध) पर प्रहार किया. असली गणतंत्र हर समुदाय की आवाज सुनना है.

Manohar Lal Khattar CM

मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 6सी यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान और सुशासन पर काम किया है. हमें पोर्टल की सरकार कहा जाता है. खुशी है कि 100 से ज्यादा पोर्टल तैयार हो चुके हैं. एक क्लिक से किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाता है. कन्यादान भी किसी गरीब कन्या के विवाह में तुरंत हो जाता है.

पीपीपी से रुका भ्रष्टाचार

सीएम ने कहा कि अब अपने आप पीले कार्ड बन रहे हैं. यदि आय 1.80 लाख से अधिक हो जाती है तो वह व्यक्ति स्वतः पीले कार्ड से बाहर हो जाता है. यह सब परिवार पहचान पत्र से ही संभव हो पाया है. एक ही दस्तावेज सभी योजनाओं की सेवाओं का लाभ देता है. यह सब भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया गया है.

हर जिले में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

सीएम ने कहा कि विकास के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. चाहे नेशनल हाईवे हो हर जिले में एक मेडिकल कालेज बनाने का काम किया गया है. सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज 200 बेड का अस्पताल और हर 20 किमी पर एक कॉलेज बनाने का फैसला किया है. सही दिशा देने और क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करने के लिए युवाओं को शिक्षा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है. पढ़ाई के लिए भी हमने हर तरह की व्यवस्था की है.

मुआवजा राशि 12 हजार से 15 हजार तक

गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने किसानों के पसीने की एक-एक बूंद का हिसाब रखा है. फसलों के लिए मुआवजा राशि 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ कर दी गई है. एमएसपी पर हो रही 14 फसलों की खरीद एक दिन पहले गन्ने का रेट बढ़ाकर 372 किया गया है.

अधिकार संपन्न पंचायतें

सीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों को उनके अधिकार दिए गए. पंचायतों को अपना पैसा पारदर्शी तरीके से खर्च करने का अधिकार दिया गया है. 92 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. स्वामित्व योजना को पूरे देश में लागू किया. अब तक 24.50 लाख परिवारों को स्वामित्व कार्ड दिया जा चुका है.

सीएम ने कहा- मैं जिसके लायक हूं वो मुझे मिलना चाहिए

समारोह में सीएम मनोहर लाल ने लोगों से अपील भी की. इसमें उन्होंने कहा कि लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि “मैं वहीं लूंगा जिसका मैं हकदार हूं, मुझे वह मिलना चाहिए जिसका मैं हकदार हूं लेकिन मुझे वह नहीं चाहिए जिसका मैं हकदार नहीं हूं”

नई शिक्षा नीति 2025 तक

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. केजी से पीजी तक की शिक्षा पर 4 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं. हमने 136 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले हैं स्कूली बच्चों को 5 लाख टैबलेट दिए हैं. सीएम ने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा 137 मेडल के साथ नंबर वन रहा है. ग्रुप सी- डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट शुरू, ओलंपिक पैरालिंपिक खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम दुनिया में सबसे ज्यादा है. खिलाड़ियों के लिए 505 नए पद सृजित किए गए जिनमें से 294 को नौकरी दी जा चुकी है.

तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे बच्चे

यमुनानगर के लोगों के लिए 74वां गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां ध्वजारोहण किया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही, गणतंत्र दिवस के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं. मुख्यमंत्री ने यहां जवानों के परिवारों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को देखने के लिए लोग कड़ाके की सर्दी के बीच कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, छोटे- छोटे बच्चे भी कार्यक्रम को लेकर काफी खुश नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit