यमुनानगर । माता वैष्णोदेवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है. यह नवरात्र स्पेशल ट्रेन 11 से 19 अक्टूबर के बीच दौड़ेगी. ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रवाना होकर गाजियाबाद,मेरठ, सहारनपुर होते हुए यमुनानगर- जगाधरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
अभी तक यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में से तीन नियमित और दो साप्ताहिक ट्रेन है. नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण वैष्णो देवी यात्रा करने वालों को सीट नहीं मिलने के चलते परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन शुरू किया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का संचालन आनंद विहार स्टेशन से सोमवार और वीरवार को होगा . श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी.
इस समय होगा ठहराव
आनंद विहार स्टेशन से यह ट्रेन सोमवार व वीरवार को रात 11 बजे चलते हुए गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए रात 2 बजकर 28 मिनट पर यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां पर इस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होगा. यहां से 2 बजकर 30 मिनट पर चलते हुए अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा. ट्रेन अगले दिन सुबह 11 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी.
पूर्णत वातानुकूलित होगी ट्रेन
इस ट्रेन में एसी फर्स्ट टियर,टू टियर व थ्री टियर कोच होंगे. वहीं कटरा स्टेशन से यह ट्रेन रात 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अपने इसी रुट से होते हुए सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
अंबाला वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि नवरात्रों पर भक्तों की भीड़ व मांग को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. वहीं इस स्पेशल ट्रेन के संचालन पर श्रद्धालुओं ने रेलवे का आभार व्यक्त किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!