हरियाणा के ट्रैफिक SHO समेत 12 कर्मचारियों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, पढ़ें यमुनानगर के रामपाल की पूरी कहानी

यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर में ट्रैफिक SHO रामपाल को राष्ट्रपति उनकी योग्यता, ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित करेंगीं. रामपाल ने बताया कि जो लोग मेहनत और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते हैं, उन्हें एक न एक दिन फल जरूर मिलता है. रामपाल पहले ट्रैफिक SHO, पुलिस मुख्यालय, कमांडो और विभिन्न पुलिस स्टेशनों में SHO के पदों पर भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं.

Yamunanagar SHO

परिस्थितियों से कभी नहीं घबराए

रामपाल ने बताया कि चंडीगढ़ और पंचकूला की तुलना में यमुनानगर में लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर इतने जागरूक नहीं हैं लेकिन चैकिंग और गश्त के दौरान मिलने वाले सभी नागरिकों को वह यातायात नियमों के फायदे और नुकसान दोनों समझाते रहते हैं. रामपाल अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं. परिस्थितियाँ कैसी भी हों, रामपाल ने कभी अपना धैर्य नहीं खोया. वह कभी भी कर्तव्य से पीछे नहीं हटे और पुलिस विभाग के सभी नियमों और विनियमों का ईमानदारी से पालन करते थे.

12 कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान

इसके अलावा, रामपाल समय- समय पर अन्य पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने का काम भी करते रहते हैं. रामपाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्हें राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रामपाल ने इसका श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया और कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सम्मान के लिए पूरे हरियाणा से 12 कर्मचारियों के नाम का चयन किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit