यमुनानगर के सरकारी स्कूल मे रोल मॉडल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बालिकाओं को दिया बहुमूल्य ज्ञान

यमुनानगर ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेडथल में समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राचार्या मधु शर्मा की अध्यक्षता में रोल मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस कार्यक्रम में रोल मॉडल हरप्रीत कौर (SBI BANK P.O) ने बालिकाओं को जीवन की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का संदेश दिया, इनके अतिरिक्त समाज सेविका अलका शर्मा, ANM रविंद्र कौर, कुमारी शालिनी, APC कुलदीप एवं APC सुभाष इन सब ने छात्राओं को स्वास्थ्य , खेल उच्च शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से कैरियर बनाने की जानकारी प्रदान की.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

GOVT SCHOOL METING

शिक्षा विभाग की ओर से डिप्टी DEO /DPC सुमन बहमनी ने छात्राओं को कठिन मेहनत द्वारा अपना भविष्य संवारने का सुझाव दिया तथा अवसर एवं उम्मीद पोर्टल द्वारा अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करने का संदेश दिया.

कार्यक्रम के अंत में एक स्टाफ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विषयों सप्ताहिक क्विज़, अवसर एप, बोर्ड रिजल्ट, उम्मीद पोर्टल के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.  इस कार्यक्रम में BRP रोमिका ABRC सूरज शर्मा , मिडल हैड सुरेन्द्र कुमार, नरेश सैनी, इंदु अरोड़ा , पूनम रानी ,सुदेश रानी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit