यमुना नदी में मछली पकड़ने, नहाने और घूमने पर लगीं रोक, हथिनीकुंड बैराज पर धारा 144 लागूं

यमुनानगर । लगातार हो रही बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज पर आए उफान के बाद प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यमुना नदी की ओर पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. पर्यटकों को तटबंध के पार यमुना की तरफ़ न जाने की सख्त हिदायत दी गई है. इस संबंध में सिंचाई विभाग ने हथिनीकुंड बैराज के पास चैतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं.

yamunagar

आपकों बता दें कि भारी बारिश के चलते तीन दिन पहले यमुना में पानी का लेवल 1 लाख 60 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है. जिसके चलते तटबंध और बैराज के पास सुरक्षात्मक संरचना को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में दोबारा और अधिक पानी की मात्रा बढ़ने पर तटबंध पर ख़तरे की संभावना बढ़ गई है. दूसरी ओर पानी की मात्रा बढ़ने पर नजदीक ग्रामीण क्षेत्र के लोग मछली पकड़ने चले जाते हैं. इस स्थिति को भांपते हुए उपायुक्त के आदेश पर उक्त क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.साथ ही विभाग की तरफ़ से सात कर्मचारियों की भी यहां ड्यूटी लगा दी गई है.

सिंचाई विभाग के एसडीओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यमुना में मछली पकड़ने, नहाने व घूमने पर रोक लगाई गई है. फिलहाल बरसात का मौसम है और पानी का बहाव बहुत ज्यादा है, अगर कोई भी व्यक्ति यमुना में मछली पकड़ता व नहाता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यमुना में घटा जलस्तर

उधर यमुना के जलस्तर में शुक्रवार को कमी नोट की गई है. तीन दिन पहले जहां एक लाख साठ हजार क्यूसेक पानी हो गया था,वही शुक्रवार को पानी के स्तर में 30-35 हजार क्यूसेक पानी की कमी दर्ज की गई.

पानी कम होने पर सिंचाई विभाग ने दिल्ली की तरफ के आठ गेट बंद कर दिए हैं. एसडीओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है,जिसे लेकर ऐतिहात बरती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit