हरियाणा में किसान बेटे ने हौसले से बदली अपनी तकदीर, उत्तर प्रदेश में बना ADJ अधिकारी

यमुनानगर | ‘खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे के बता तेरी रजा क्या है’  इस कहावत को हरियाणा के एक किसान के बेटे ने सच साबित कर दिया है. लापरा गांव का यह बेटा अब उत्तर प्रदेश में एडीजे यानि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में सेवाएं देने जा रहा है. बेटे की इस कामयाबी पर परिजनों के साथ- साथ ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Shahzad Ali ADJ

पहले प्रयास में पास की परीक्षा

बता दें कि यमुनानगर जिले के गांव लापरा के किसान वाहिद हुसैन के बेटे शहजाद अली ने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर ADJ बनने के सपने को साकार किया है. सोमवार की रात परिणाम घोषित होते ही शहजाद को बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए और ग्रामीणों ने भी गांव के लाल की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

एमएस खान के नाम से हैं मशहूर

मशहूर एडवोकेट शहजाद अली को लोग प्यार से एमएस खान बुलाते हैं. गांव के प्राथमिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद शहजाद अली ने आठवीं कक्षा मंडौली गांव के सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की. 12वीं की परीक्षा एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास करने के बाद उन्होंने एमएलएन कॉलेज से बीए पास की और इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से LLB की डिग्री हासिल की. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से उन्होंने LLM की परीक्षा की जबकि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से MBA की परीक्षा पास की.

दोस्त एसएस नेहरा ने हर कदम पर दिया साथ

एडीजे बनने की खुशी जताते हुए शहजाद अली ने बताया कि उन्होंने 2007 में स्थानीय कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरु की थी और इस दौरान एडवोकेट एसएस नेहरा उनके सहयोगी रहे. उन्होंने बताया कि जब वे तैयारी के लिए चंडीगढ़ गए तो एसएस नेहरा ने न केवल उनका पूरा काम संभाला बल्कि एक भाई की तरह हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे. इस कामयाबी का श्रेय वो अपने परिजनों के साथ दोस्त एसएस नेहरा को भी देते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit