यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव तिमहो में मकान की छत से दूध टपकने की घटना देखने को मिली है. दूध टपकने की बात सुनकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हर कोई यह जानने को उत्सुक हो रहा था कि आखिर ये सब कैसे हो रहा है.
छत से दूध टपकने की घटना
जिस घर की छत से दूध टपकने की बात सामने आई है, वह रुलदा राम का मकान है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर दूध टपक रहा था, वहां गाय के बछड़े बंधे हुए थे और उनके सिर पर दूध की बूंदें टपक रही थी. ग्रामीणों ने देखा कि बछड़ा बार- बार अपने सिर को हिला रहा था.
तब उन्होंने सोचा कि बछड़े को शायद कोई तकलीफ़ हैं. ऐसे में उन्होंने जाकर देखा तो बछड़े का सिर दूध से भीगा हुआ था. जब उन्होंने इधर- उधर नजर दौड़ाई तो कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन जैसे ही ऊपर की ओर देखा तो छत से दूध टपक रहा था.
दूध जैसा मीठा था स्वाद
ग्रामीणों ने सोचा कि शायद किसी से छत पर दूध बिखर गया होगा, जिसकी वजह से नीचे रिसाव हो रहा है लेकिन ऊपर जाकर देखा तो वहां दूध बिखरने का कोई नामोनिशान नहीं था और छत से दूध टपकने का सिलसिला ऐसे ही जारी था.
छत से टपकते दूध को लोगों ने बर्तन में इकट्ठा किया और उसका स्वाद चखा. लोगों ने बताया कि इसका स्वाद बिल्कुल दूध की तरह मीठा था. ऐसे में इस तरह का करिश्मा देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ हैरान हो रही थी. वहीं, कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!