यमुनानगर | हरियाणा से मानवता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा के यमुनानगर जिले के उपयुक्त ने इंसानियत की मिसाल कायम करने की एक खूबसूरत शुरुआत की है. हाल ही मे जिला उपयुक्त कार्यालय में उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक बैठक की गई है. इस बैठक में उन्होंने यमुनानगर मे प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा का विश्लेषण किया. बैठक में मुकुल कुमार (जिला उपायुक्त) ने फैसला लिया है कि अब से जो भी व्यक्ति किसी घायल को हॉस्पिटल पहुंचाएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा. इस बैठक में जिला पुलिस सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.
ये होगा इनाम
जो भी व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हुए घायल को हॉस्पिटल लेकर आएगा उसे पुलिस विभाग के द्वारा इनाम के रूप में 1000 रु /- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही एक प्रशंसा देकर सम्मानित भी किया जाएगा. ये बात भी ध्यान देने वाली है कि घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नही की जाएगी.
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में 61 बातों पर विचार करके निम्नलिखित निर्देश दिए गए.
1.) मुकुल कुमार (जिला उपायुक्त) ने मार्केटिंग बोर्ड के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे सड़क यातायात के नियमों के मद्देनजर कैट वाई और बीच व साइड में निश्चित रंग की धारियाँ लगवाएं.
2.) साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए हाइवे से जुड़ी सड़को पर ब्रेकर लगाए जाएं.
3.) उन्होंने जिला थाना यातायात प्रबन्धक को भी गाड़ियों की नियमित जांच करके के निर्देष दिये हैं.
4.) जिला वन अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सर्दियों का मौसम शूरू होने से पूर्व ही सड़को के किनारे लगे पेड़ो की छटाई कराई जाए.
5.) नगर निगम के अधिकारियों को मार्किट में सड़कों के किनारे गैर कानूनी अतिक्रमण को पुलिस द्वारा हटाये जाने के आदेश दिए गए.