यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर के बिलासपुर में स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी यह सरकारी स्कूल दूसरों से अलग है. शिक्षा और पर्यावरण की प्रतिस्पर्धा में यह निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहा है. यही कारण है कि हर साल यहां प्रवेश पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. इतना ही नहीं, कई अभिभावक अपने बच्चे के दाखिले के लिए विभागीय, प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से सिफारिश कराते हैं.
दाखिला के लिए लग रही लाइन
बिलासपुर का यह स्कूल अपने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के कारण दो दशकों से इलाके में मशहूर है. विद्यालय के सभी शिक्षक ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्य में लगे हुए हैं. शिक्षण के अलावा, विद्यालय ने समय- समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना परचम लहराया है. पिछले कुछ सालों से इस स्कूल में एडमिशन के लिए अभिभावकों की लाइन लग रही है.
राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. कई विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने बुनियाद सुपर- 100 की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
विद्यालय में हैं 2300 विद्यार्थी अध्ययनरत
वर्तमान में विद्यालय में लगभग 2,300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन केवल उन्हीं बच्चों को प्रवेश मिलता है जो प्रवेश परीक्षा पास करते हैं और मेरिट सूची में जगह बनाते हैं. शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ने लगी है. इसके अलावा, कुछ माता- पिता अक्सर सोचते हैं कि निजी स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है जो भारी शुल्क लेते हैं. लेकिन, यहाँ नजारा बिलकुल अलग है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!