जगाधरी । कहते हैं जब किस्मत साथ देती है तो छप्पर फाड़कर देती है और एक ही पल में इंसान को फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचा देती है. जी हां कुछ ऐसी ही किस्मत ने मेहरबानी दिखाई हैं, जगाधरी के सेक्टर-15 के रहने वाले तरुण शर्मा के परिवार पर जो रातों-रात करोड़पति बन गया.
कल तक जो शर्मा परिवार अन्य लोगों की सामान्य जिंदगी जी रहा था, आज उस परिवार की दो करोड़ रुपए की लॉटरी निकलने पर वह परिवार फर्श से अर्श तक पहुंच गया है. लॉटरी निकलने पर परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रिश्तेदारों, पड़ोसियों व नजदीकी दोस्तों समेत बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
जगाधरी निवासी तरुण शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी माता के साथ अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने गया था. अमृतसर से ट्रेन में वापस लौटते समय उसने लुधियाना से 500 रुपए की लॉटरी की टिकट खरीदी थी. हालांकि तरुण शर्मा ने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी लॉटरी नही लगाई थी. घर आकर वह पहले ही तरह अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गया लेकिन बीती शाम को आई एक फोन कॉल ने उसकी जिंदगी बदल दी.
तरुण शर्मा ने बताया कि बीती शाम उन्हें लुधियाना से फोन आया जहां से उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था. फोन पर उन्हें बताया गया कि आपकी दो करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है. ऐसा सुनते ही उनके पांव नीचे से जमीन खिसक गई और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इसके बाद उन्होंने लॉटरी का टिकट निकाल कर देखा तो जो नंबर निकला था वो उनके टिकट का था. उन्होंने बताया कि लॉटरी निकलने पर परिवार में जो खुशी का माहौल है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. लॉटरी के टिकट को उन्होंने सबमिट कर दिया है और बहुत जल्द उन्हें 2 करोड़ रुपए की राशि मिल जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!