जल संरक्षण की दिशा में यमुनानगर सिंचाई विभाग की बड़ी पहल, किसानों को फ्री दे रहा बाजरे का बीज

यमुनानगर | हरियाणा की मनोहर सरकार जल संरक्षण मुहिम को मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. खरीफ फसलों की बिजाई का सीजन चल रहा है और प्रदेश में बड़े रकबे पर धान की खेती होती है. धान की फसल में बहुत अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है जबकि हरियाणा में भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है.

bajra

ऐसे में भूजल स्तर को बचाने के लिए हरियाणा सरकार किसानों को धान की जगह पर अन्य फसलों की खेती करने की अपील कर रही है. धान की बजाय दूसरी फसल की बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. इसी कड़ी में अटल भूजल योजना के तहत, यमुनानगर में सिंचाई विभाग किसानों को मुफ्त में बाजरे का बीज दे रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

बता दें कि यमुनानगर जिले में चार ब्लाक डार्क जोन घोषित हो चुके हैं. यहां भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. यहां पानी का स्तर नीचे जाने की बड़ी वजह धान की खेती हैं. भूजल स्तर में गिरावट को रोकने के उद्देश्य से ही सिंचाई विभाग मुफ्त में बाजरे का बीज दे रहा है ताकि किसान कम से कम धान की खेती करें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

अटल भूजल योजना के आईईसी विशेषज्ञ भूपिंदर सिंह ने बताया कि रादौर, साढ़ौरा, जगाधरी और सरस्वती नगर ब्लाक में किसानों को बाजरे का बीज मुफ्त में दिया जा रहा है. एक किसान अधिकतम 5 एकड़ तक बीज ले सकता है. बीज लेने के इच्छुक किसान अटल भूजल योजना के अधिकारियों, कर्मचारियों और खंड कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit