यमुनानगर | देशभर में त्योहारी सीजन की धूम मची हुई है और लोग बड़े चाव से त्योहारों की खुशियों को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा में भी एक महिला ने त्योहारी सीजन पर अपने परिवार को बड़ी खुशखबरी दी है. इस महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म देकर अपने परिवार को दिवाली का खास तोहफा दिया है. परिवार में एक साथ तीन बच्चों के आगमन से हर कोई खुश नजर आ रहा है.
मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ
यमुनानगर के गांव टॉपर खुर्द की रहने वाली महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया हैं और सबसे अहम बात यह है कि मां व तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टर मनप्रीत ने बताया कि उनके अस्पताल में इस तरह का पहला केस आया हैं, जब एक साथ 3 बच्चों को महिला ने जन्म दिया. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है जब महिला एक साथ तीन बच्चों को जन्म देती है.
समय से पहले डिलीवरी
डॉ. मनप्रीत ने बताया कि इस तरह के केसों में अक्सर देखा जाता है कि या तो मां अस्वस्थ हो जाती है या फिर बच्चे लेकिन इस केस में मां सहित तीनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं और हैरानगी की बात यह है कि यह डिलीवरी समय से पहले हुई है. 7 महीने की इस गर्भवती महिला को अचानक पेट दर्द होने पर अस्पताल लाए तो उनको ऑपरेट करना पड़ा और एक साथ उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें एक लड़का व दो लड़कियां हैं.
घर में छाई खुशियां
वहीं, एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली महिला ने बताया कि वह पहले से ही दो लड़कियों की मां है और अब भगवान ने एक साथ एक लड़का व दो लड़कियां उनकी छोली में डाल दी है. यह भगवान का आशीर्वाद है कि दिवाली के खास मौके पर लक्ष्मी घर पर आई है. पूरे परिवार में खुशियां छाई हुई है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!