अच्छी खबर: किसानों को 2 हजार रूपये देने के बाद सरकार ने बढ़ाई ई -केवाईसी की अंतिम तिथि, जानिये पूरी खबर

नई दिल्ली | किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर सरकार की तरफ से कई योजनाएं लांच की जाती है. इसी दिशा में सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना लांच की गई थी. सरकार की तरफ से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000 रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

KISAN 2

सरकार ने बढ़ाई E-KYC की अंतिम तिथि 

अब इस योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से 1 साल में 6000 रूपये मिलते हैं, हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खातों में 2000 रूपये भेजे जाते हैं. इस योजना की पहली किस्त के पैसे 1 अप्रैल से जुलाई के बीच भेजे जाते हैं, दूसरी किस्त के पैसे अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त के पैसे दिसंबर से मार्च महीने के बीच ट्रांसफर किए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  दमघोंटू दिल्ली में आज से लागू हुआ GRAP-4, स्कूल बंद; इन पाबंदियों से होगा जूझना

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए अंतिम तारीख 31 मई रखी गई थी, अब उसको बढ़ाकर सरकार ने 31 जुलाई कर दिया है. यदि इस तारीख से पहले किसान e-kyc की प्रक्रिया पूरी नही करते, तो उनको अगली किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.

इस प्रकार करवाए e-kyc

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. यहां पर आपको फॉर्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ई-केवाईसी पर टैब करे.
  3. अब एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको आधार नंबर डालना है और सर्च टैब पर क्लिक करना है.
  4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  5. जैसे ही आप ओटीपी को सम्मिट करके क्लिक करेंगे. आपकी e-kyc की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit