अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनेगा देश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल

हिसार । अग्रोहा मेडिकल कॉलेज एशिया का ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है. सन 1988 में स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश जिंदल ने ग्रामीणों के लिए एक पौधा लगाया था और आज वही छोटा सा पौधा बड़ा होकर एक वट वृक्ष बन गया है और ग्रामीण लोगों को अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है. अब महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HISAR 2

50 एकड़ भूमि पर बनेगा कैंसर हॉस्पिटल

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा सोसायटी के महासचिव जगदीश मित्तल के अनुसार पूरे देश में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में अपनी एक खास पहचान बना चुका है. उन्होंने कहा कि मेडिकल सोसायटी ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 50 एकड़ जमीन पर कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा.

यह कैंसर हॉस्पिटल भारत के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में से एक होगा. रविवार को सोसायटी के सचिव जगदीश मित्तल ने पूरे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और स्टाफ एवं डॉक्टरों को हिदायतें भी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 1 साल से बंद पड़े हार्ट सेंटर को भी मेडिकल कॉलेज में चालू कर दिया जाएगा. प्राइवेट कंपनी के साथ कैथ सेंटर को आरंभ करने हेतु कॉन्ट्रैक्ट भी कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मरीजों का जाना हाल-चाल, डॉक्टरों को दी हिदायत

मेडिकल कॉलेज में आई विभाग, आपातकालीन विभाग, स्कैन विभाग, ऑर्थो विभाग, गायनी विभाग समेत अनेक विभागों का निरीक्षण किया गया और आपातकालीन विभाग में दाखिल मरीजों का हाल-चाल भी जाना गया. इसके साथ ही मरीजों के इलाज में कोई भी लापरवाही ना बरतने के लिए डॉक्टरों से आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बीपीएल और जरूरतमंद परिवारों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ कार्यवाहक एमएस डॉक्टर राजीव चौहान, वरुण अग्रवाल , कपिल गर्ग , डॉ राकेश सहारण, सीएमओ डॉ राकेश शर्मा, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit