Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

नई दिल्ली, Scholarship | स्कूल- कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी आई है. यदि आप स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं या कॉलेज में कोई कोर्स कर रहे हैं, तो आपके लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है. सरकार द्वारा डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2024- 25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत, जो विद्यार्थी चुने जाएंगे, उन्हें हर साल सरकार द्वारा ₹12,000 की राशि दी जाती है.

Scholarship

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा मेधावी छात्रों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. सरकार का इस योजना को चलाने के पीछे उद्देश्य है कि कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक परिस्थितियों के चलते पढ़ाई को बीच में न छोड़ दे. इस विषय में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि सत्र 2024- 25 की अवधि के लिए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं. जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहे, तो वह सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर कांग्रेस- बीजेपी आमने- सामने, पढ़ें महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रूपए

यह है पात्रता

  • अनुसूचित वर्ग के शहरी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के दसवीं में 70%, 12वीं में 75%, स्नातक में 65% अंक है, तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित वर्ग के छात्रों के दसवीं में 60%, 12वीं में 70% और स्नातक में 60% अंक होने चाहिए
  • जो छात्र शहर में रहते हैं और पिछड़ा वर्ग ए से संबंध रखते हैं, उनके दसवीं में 70% और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के 60% अंक होने जरूरी है.
  • पिछड़ा वर्ग बी के शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के दसवीं में 80% तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के 75% अंक होने चाहिए.
  • सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹400000 से कम होनी चाहिए.
यह भी पढ़े -  दिव्यांगजनों के लिए बदल गया ये नियम, अब UDID कार्ड का रंग बताएगा पूरी बात

मिलेगा ये लाभ

अगर कोई आवेदक दसवीं पास है तो उसे ₹8,000 सालाना, SC आवेदक को 12वीं पास करने पर 8 से ₹10,000 और स्नातक पास होने पर 9 से ₹12,000 प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

जरूरी दस्तावेज

  • विद्यार्थी के परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • रिहायशी प्रमाण पत्र
  • बैंक खता बुक
  • जिस कक्षा में विद्यार्थी पढ़ रहा है उसका आईडी कार्ड या प्रमाण पत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • परिवार पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit