हिसार | हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को बड़ी सौगात मिल गई है. जी हां, जो जहाज से सफर करते हैं उन सभी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी तक हिसार एयरपोर्ट से केवल दिन के समय ही उड़ान भरी जा सकती थी और लैंडिंग की जा सकती थी क्योंकि रात के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग कर पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में हिसार एयरपोर्ट को रात के समय भी लैंडिंग करने की अनुमति मिल गई है.
आपको बता दें इसके लिए एक कैब टू राइट ए प्रोजेक्ट शुरू लगाया जाएगा जिससे कि रनवे के साथ- साथ लाइटें लगाई जाएंगी जिससे जहाज आसानी से लैंड कर पाए. बता दे इस प्रोजेक्ट के लिए करीबन 20 करोड़ का खर्चा आएगा. जिसको लेकर टेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के टेंडर को छोड़ने के लिए केवल चीफ इंजीनियर व ईआईसी की अप्रूवल बाकी है. जैसे ही इस प्रोजेक्ट को इन अधिकारियों से अप्रूवल मिलती है वैसे ही टेंडर छोड़ दिया जाएगा.
क्या होता है कैट टू लाइट सिस्टम
नाइट लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के रनवे के साथ-साथ टैटू लाइट सिस्टम लगाया जाता है. जिसे दूसरे भाषा में कैट इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम भी कहा जाता है. इस सिस्टम को लगाने के बाद रात में भी विजिबिलिटी काफी बढ़ जाती है और रनवे ग्राउंड पर यह लाइट लगाने से रात में हवाई जहाज लैंडिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आती. आपको बता दें इस सिस्टम के बाद एयरपोर्ट को मिड लाइट में भी आसानी से खुला रखा जा सकता है.
दो साल पहले से कर दिया गया था एस्टीमेट तैयार
हिसार एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी दिक्कत यही थी कि यहां पर अब तक जहाज रात में लैंड नहीं कर सकते थे. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने नाइट लैंडिंग के लिए पहले ही एस्टीमेट तैयार कर लिया था लेकिन उस समय भी बड़े अधिकारियों से इस चीज की अनुमति नहीं मिली और यह प्रोजेक्ट बीच में ही अटक गया लेकिन अब फिर से यह प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है. जिसकी लागत बीस करोड़ बताई जा रही है. इसमें नाइट लैंडिंग संबंधित रनवे पर लगाने वाली स्पेशल लाइटें लगाने का काम किया जाएगा.
बता दें कि इस सारे मामले के ऊपर सुमेर सिंह, एसडीओ बीएंडआर इलेक्ट्रिक विंग ने जानकारी दी है कि नाइट लैंडिंग को लेकर रनवे के साथ-साथ लगानी लगने वाली टैटू लाइटें लगाने में करीबन ₹20 करोड़ व्यय किया जायेगा. एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल मिल चुकी है. फिलहाल डीएनआईटी के पास भेज दिया गया है टेक्निकल अप्रूव मिलते ही जल्दी टेंडर छोड़ दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!