हरियाणा में बीपीएल कार्ड पर बड़ा कदम, 82 हजार नए बनेंगे और कटेंगे 75 हजार फर्जी कार्ड

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को दिए जाने वाले बीपीएल कार्ड को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने करीब 75 हजार ऐसे फर्जी बीपीएल कार्डो को रद्द करने का फैसला किया है जो फर्जी लोगों के नाम पर बनें हुए हैं. साथ ही प्रदेश में 82 हजार नए कार्ड बनाएं जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Ration Depot

इनको मिलेगा बीपीएल योजनाओं का लाभ

परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत हुएं आय सत्यापन सर्वे में अब तक 82 हजार ऐसे परिवार निकल कर सामने आएं हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है. इन सभी को बीपीएल कार्ड मुहैया कराएं जाएंगे. वहीं सर्वे में 75 हजार ऐसे परिवार भी निकल कर सामने आएं हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है और वें बीपीएल परिवारों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ऑनलाइन तबादलों में शामिल होंगे गेस्ट टीचर

कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गेस्ट टीचरों को भी ट्रांसफर पॉलिसी में शामिल किया जाएगा. मंत्रिमंडल की मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले नियमित टीचरों की ट्रांसफर ड्राइव प्रकिया शुरू होंगी और फिर दूसरे चरण में गेस्ट टीचर ट्रांसफर ड्राइव में शामिल हों सकेंगे. गेस्ट टीचरों की लंबे समय से यें मांग थी जिस पर कैबिनेट मीटिंग में सहमति जताई है. दिव्यांग अध्यापकों और कर्मचारियों को ट्रांसफर ड्राइव में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit