चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण के कारण हरियाणा में चिकित्सा योजनाएं मंद हो गई थी. अब हरियाणा सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं व योजनाओं को शुरू करने का फैसला किया है. विभाग ने सभी चिकित्सा योजनाओं को फिर से सुचारू रूप से चलाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने राज्य के जिला मुख्यालयों पर उन सभी गांव की सूची जारी की है जिन गांवों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक भी कार्ड नहीं बना है.
राज्य के 22 जिलों में कुल 975 ऐसे गांव है जहां एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. करनाल जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह जिला है, इसमें सबसे अधिक 134 गांव में एक भी कार्ड नहीं बना हैं. इसके बाद यमुनानगर का स्थान आता है जहां 130 गांव आयुषमान योजना कार्डों से वंचित रह गए हैं. दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में 42 ऐसे गाँव हैं जहां एक भी कार्ड नहीं बना है. इस स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द सभी गाँवो में आयुष्मान कार्ड बनाया जाए व यह काम तेजी से किया जाए.
गांव की लिस्ट जारी
स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालयों को उन सभी गाँवो की लिस्ट बनाकर दी है, जहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक भी कार्ड नहीं बनाया गया है. इन सभी गाँवो में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा. साथ ही चिकित्सा केंद्र और CSC केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. गाँवो की लिस्ट इस प्रकार है:-
जिला – गाँवो की संख्या
पंचकूला – 42
अंबाला – 42
भिवानी – 58
चरखी दादरी -10
फरीदाबाद – 18
गुरु गाम – 42
हिसार – 10
झज्जर – 35
मेवात – 58
महेंद्रगढ़ – 21
पलवल – 48
पानीपत – 35
रेवाड़ी – 37
सिरसा – 28
सोनीपत – 43
यमुना नगर- 130
कुरुक्षेत्र – 49
कैथल – 30
रोहतक – 16
करनाल – 134
जींद – 20
फतेहाबाद- 69
जाने आयुष्मान भारत योजना के बारे में
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 में चुने गए परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं. इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को सरकार द्वारा 5 लाख रुपयों तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है. इस योजना में कार्ड धारक लाभार्थी सरकार के पैनल में शामिल हॉस्पिटल में जाकर ऑपरेशन व अन्य चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!