हिसार । जल्द ही हरियाणा में देश की पहली एयर टैक्सी की शुरुआत होने जा रही है. इससे देश के लाखों लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना साकार हो सकेगा. देश के लाखों लोगों के सपने को हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित बेरी गांव के बेटे कैप्टन वरुण सिहाग पूर्ण करने जा रहे हैं. देश में पहली एयर टैक्सी को कैप्टन वरुण आरंभ करने जा रहे हैं. हिसार के एयरपोर्ट से पहली एयर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी. यहां से धर्मशाला, चंडीगढ़ और देहरादून तक लोग कम किराया और कम समय में आ-जा सकेंगे.
इस दिन हो सकती है पहली फ्लाइट
इस स्टार्टअप की शुरुआत 2015 में की गई थी. अब भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय को इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत एयर टैक्सी चलाने की जिम्मेवारी दी गई है. इस संबंध में सब कुछ निर्धारित हो चुका है और अब यह सेवा जल्द ही हिसार से तय तारीख पर आरंभ की जाएगी. बताया जा रहा है कि पहली फ्लाइट मकर सक्रांति पर आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त एक वेबसाइट भी एयर टैक्सी सेवा के लिए लांच की जाएगी. इस पर लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा पाएंगे.
अमेरिका में ली पायलट की ट्रेनिंग
एयर टैक्सी स्टार्टअप के डायरेक्टर कैप्टन वरुण सुहाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से पायलट की ट्रेनिंग ली है. वहां कभी भी किसी के काम के लिए जाना होता था तो वह एयर टैक्सी लेकर चले जाते थे. भारत में वह हमेशा से ही इसकी कमी देखते रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने एक साथी डायरेक्टर कैप्टन पूनम गौर के साथ मिलकर इसका स्टार्टअप प्लान किया.
प्रोजेक्ट में लगाई 10 करोड़ की राशि
कैप्टन वरुण ने कहा की उन्होंने 10 करोड की राशि इस प्रोजेक्ट पर निवेश की है और एयर टैक्सी नाम से कंपनी की भी शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि वह भारत के हर नागरिक को फ्लाइट की लगजरी दुनिया महसूस करवाना चाहते हैं. जिस प्रकार लोग आने जाने के लिए टैक्सी कार बुक करते हैं उसी प्रकार और लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने के लिए एयर टैक्सी को बुक कर पाएंगे. इसमें समय की बहुत अधिक बचत होगी.
लगेगा इतना समय और देना होगा इतना किराया
- हिसार से चंडीगढ़ 50 मिनट में पहुंचेंगे. इसके लिए 1700 रुपये किराया देना होगा.
- हिसार से धर्मशाला डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे. इसके लिए 2500 रुपये किराया देना होगा.
- हिसार से देहरादून सवा घंटे में पहुंचेंगे. इसके लिए 2500 रुपये किराया देना होगा.