नई दिल्ली, Post Office Scheme | सरकार की तरफ से Post Office की कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में परिवर्तन किया गया है. अब आपको इन स्कीमों पर 7.1% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के जरिए आप हर महीने 5,500 रूपये की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और यह अमाउंट हर महीने आपके अकाउंट में आता है.
ऐसे उठाएं लाभ
यदि आप हर महीने पैसे नहीं निकलवाते हैं तो पैसे आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ही रहेगे. मूलधन के साथ- साथ आपको इन पैसों पर भी ब्याज मिलता रहेगा. इस योजना के जरिए आप 4.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं. 7.1% के हिसाब से आपको सालाना 33 हजार रूपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. वहीं, जॉइंट अकाउंट ओपन करवा कर आप 9 लाख रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं फिर आपको 66 हजार रूपये तक ब्याज मिलेगा.
यदि इसे 12 महीनों में बांटा जाए तो हर महीने आपको 5,500 रूपये का रिटर्न मिलेगा. आप इस रिटर्न को नहीं निकलवाते तो उस पर भी आपको ब्याज मिलता रहेगा. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. 5 साल बाद अपने पैसों को फिर से निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम पूरी होने के बाद आपकी पूरी जमा पूंजी वापस मिल जाएगी, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली इनकम प्राप्त कर सकते हैं.
इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 व्यक्तियों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम से भी पेरेंट्स इस खाते को खुलवा सकते हैं.
इस प्रकार ओपन करें अकाउंट
- इसके लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, वहां बचत खाता खुलवाए.
- इसके बाद, पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म फिल करें.
- फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें.
- इसके बाद, आपका अकाउंट खुल जाएगा.