नई दिल्ली, PM Kisan Yojana | भारत में किसानों की माड़ी हालत बेहतर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम योजनाओं पर काम कर रही है. पीएम किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी प्रकार की योजना है. बता दे कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल में दो 2000 रूपये भेजे जाते हैं, यानी कि कुल मिलाकर 1 साल में उन्हें 6000 रूपये दिए जाते हैं.
जल्द जारी करेगी सरकार 11वीं किस्त के पैसे
जल्द ही केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रूपये की 11वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करने वाली है. सरकार द्वारा दसवीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया था. ऐसे में अब किसान 11 वी किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने की किसी भी तारीख को किसानों के अकाउंट में सरकार द्वारा यह राशि भेजी जा सकती है. वही धनराशि भेजने से पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करने से पहले योजना में कुछ बड़े बदलाव भी किए हैं. यदि किसी भी किसान ने ई -केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो उन्हें 11 वी किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.
सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ई -केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दी गई है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए मिलने वाली सुविधा में भी बड़ा बदलाव किया है. अब अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को पीएम किसान खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, इसके अलावा इस योजना के लिए राशन कार्ड नंबर देना भी अनिवार्य होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!