हिसार | आमतौर पर कार्यालयों में फाइलों के गठ्ठे बने देखे जा सकते हैं. कार्यालयों में फाइलों पर काफी काफी समय तक काम नहीं होता और फाइलें पड़ी पड़ी धूल की परत से ढक जाती हैं. लेकिन अब सरकार ने कार्यालयों में पड़ी फाइलों को निपटाने के लिए कदम उठाने आरम्भ कर दिए हैं.
इसके लिए भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत ई-फाइल प्रणाली को लागू किया जाएगा. इस संदर्भ में मंगलवार को सभी उपमंडलधीशों, DIO, नगराधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में ADC अनीश यादव ने ई-ऑफिस मिशन मोड प्रोजेक्ट को शीघ्र ही सभी विभागों में लागू करने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!