किसानों के E-KYC पर सरकार की बड़ी अपडेट, इस दिन आएंगे 11वीं किस्त के पैसे

नई दिल्ली । पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जहां एक तरफ योजना के पात्र किसान ई- केवाईसी करवा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर काफी किसान असमंजस में है कि 11वीं किस्त के पैसे उन्हें समय पर मिलेंगे या नहीं और 11वीं व 12वीं किस्त के पैसे एक साथ मिलेंगे.

KISAN 2

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पर स्पष्ट हुई स्थिति 

अब ई- केवाईसी और 11वीं किस्त पर बिहार सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है. बता दे कि बिहार में 85 लाख किसान इस योजना के पात्र हैं. इनमें से 36 लाख किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि इसकी वजह से किसानों को पैसे मिलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी. वही यह उम्मीद की जा रही है कि दूसरे राज्यों में भी इसी प्रकार किसानों का ई-केवाईसी नहीं होने पर 11वीं किस्त पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बिहार में केंद्र की हरी झंडी के बाद 83 लाख किसानों की लिस्ट कृषि मंत्रालय के पास भेजी गई है. अब कृषि विभाग की तरफ से 1647 करोड़ रुपए के भुगतान का प्रस्ताव भेजा जाएगा. बता दें कि जनवरी के महीने में ही दसवीं किस्त के पैसे किसान के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे. वही कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 14 से 15 मई के आसपास 11वीं किस्त के पैसे किसानों के खातों में आ जाएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

साल 2021 में 15 मई को पैसा ट्रांसफर किया गया था. वहीं राज्य में पात्र किसानों का रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर भी साइन हो गया है. वहीं सरकार के पास ऐसी भी कई शिकायतें आई है जिसमें कई अपात्र किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिस वजह से ई-केवाईसी करवाया जा रहा है. इसके लिए पहले 31 मार्च की तिथि तय की गई थी,  जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस प्रकार किसान करे e -kyc के लिए आवेदन

  •  इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप या मोबाइल पर पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर लॉगिन करें.
  •  सेकंड हाफ में दिए गए फॉर्मस कार्नर में e-kyc पर क्लिक करें.
  •  अब यहां पर आधार नंबर दर्ज कर सर्च टैब पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे यहां दर्ज करें.
  • ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit