नई दिल्ली | पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक स्कीमें चलाई जाती है. पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम काफी पॉपुलर है. यदि आप इन योजनाओं में निवेश करते हैं, तो आपको किसी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं उठाना पड़ता. पोस्ट ऑफिस की सेवाओं पर पूरे भारत का वर्षों से भरोसा रहा है. इसी वजह से लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं. अब लंबे समय के बाद केंद्र सरकार ने स्माल सेविंग की कुछ योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है.
पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
यदि आप भी निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके अनुकूल है. केंद्र सरकार ने 2 और 3 साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जैसी योजनाओं के ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन स्कीमों पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पहले 2 साल के लिए 5.5% की दर से ब्याज दिया जाता था और अब इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है.
केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
वही 3 साल की फिक्स डिपॉजिट में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. साल 2020- 21 की पहली तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की गई थी, इसके बाद अब इन्हें बढ़ाया गया है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की ब्याज दरों में 10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. किसान विकास पत्र स्कीम के तहत पहले 124 महीने के लिए 6.9 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था. अब इस योजना में 123 महीनों की मैच्योरिटी पर 7 परसेंट की दर से ब्याज दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!