चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी है कि प्रदेश में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के जरिए जिन बस्तियों में सरकार द्वारा दिए गए प्लाटों पर 10% या उससे अधिक परिवारों ने मकान बना लिए हैं. उनमें पक्की गलियां, बिजली व पानी की पाइप लाइन की सुविधाएं प्रदान की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि शेष बस्तियों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की आपूर्ति करेगी पाइप लाइन बिछाई जा रही है.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि हरियाणा की डिप्टी सीएम ने बताया है कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा जिन भी गांव में उपलब्ध भूमि थी. उसको अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दे दिए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि जिन बस्तियों में 10% से अधिक परिवारों ने मकान बना लिए गए हैं. उनमें सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करवाई गई है. जिनमें पक्की गलियां, बिजली व पानी की पाइप लाइन की सुविधा शामिल है.
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि जिन भी ग्राम पंचायतों की भूमि का उपयोग प्लाटों के आवंटन के लिए किया गया है. इन सभी पंचायतों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ कि दर से दिए जाते हैं. यह राशि पूरे देश के लिए 15 करोड़ हर वर्ष दी जाती है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 4882 गांवों में गरीबों को दिए जाने वाले प्लाटों के लिए भूमि उपलब्ध थी और 5 लाख 268 परिवारों को उक्त योजना के तहत लाभ दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!