चंडीगढ़ | हरियाणा में सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार आमजन के कल्याणार्थ हेतु निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शहर और कस्बों में स्थित सेक्टरों में एन्हांसमेंट के झगड़ों का निपटारा करने के लिए राज्य सरकार फिर से विवादों से समाधान योजना लेकर आई है.
गुरू नानक जयंती पर विशेष सौगात
शुक्रवार को गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सीएम नायब सैनी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट धारकों के एन्हांसमेंट संबंधी विवादों के समाधान हेतु विवादों से समाधान योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा. इसके तहत, प्लॉट धारकों के एन्हांसमेंट सहित सभी लंबित मामलों का निपटान किया जाएगा.
प्लाट धारकों को मिलेगी राहत
इस योजना के लागू होने से 7 हजार से ज्यादा प्लाट धारकों को करीब 550 करोड़ रूपए की राहत मिलेगी. नई योजना उन सभी प्लॉट धारकों के लिए गोल्डन चांस है, जो किसी कारणवश पिछली योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए थे.
सीएम ने की अपील
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्लाट धारकों से अपील करते हुए इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि प्लॉट धारक अपने HSVP खाते में लॉग- इन करके नई पुनर्गणना के बाद के एन्हांसमेंट मूल्य की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए संबंधित एस्टेट ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!