हरियाणा की इन महिलाओं की हो गई मौज! केवल ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस कर लें यह छोटा सा काम

हिसार | बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा गरीब जनता को राहत देने देने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में सरकार द्वारा हर घर- हर गृहिणी योजना चलाई गई है, जिसके तहत अंत्योदय परिवार की महिलाओं को ₹500 की सस्ती कीमतों पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.

Gas Cylinder

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा इस योजना को चलाया गया है. अंत्योदय परिवारों की पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाने और उनके जीवन स्तर में सुधार करवाने की दिशा में इस योजना का शुभारंभ किया गया है.

हजारों महिलाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि अभी तक जिले की हजारों महिलाओं द्वारा सीएससी सेंटर के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन करवाया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में एलपीजी कनेक्शन देने के लिए योजना पहले से शुरू कर दी गई थी. इसके तहत, ₹500 में गैस कनेक्शन दिया जाता था. ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1,80,000 रुपए या उससे कम है, वह महिला उपभोक्ता के नाम से हर घर- हर गृहिणी योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत, हर महीने ₹500 में एलपीजी रिफिल दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit