Family ID वालों को हरियाणा सरकार का तोहफा, इन लोगों को मिलेगा फायदा; फटाफट देखें अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा गरीब और वंचित तबकों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पात्र लोग समय- समय पर ले भी रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा फैमिली आईडी की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज डाटा के आधार पर दिया जा रहा है. अब सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (Family ID) में नए ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं, जिनसे ग्रहणियों और बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर पर फायदा होने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठंड का प्रकोप, 14 शहरों में कोहरे का येलो अलर्ट; बालसमंद का पारा पहुंचा 1 डिग्री से भी नीचे

Family ID

बेरोजगार युवा और ग्रहणी करें फॅमिली आईडी अपडेट

फैमिली आईडी में बेरोजगार युवाओं और ग्रहणियों को पहचान दर्ज करने का ऑप्शन दिया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सके. कई सरकारी सेवाओं को फैमिली आईडी के साथ जोड़ा गया है, जिससे ऑटोमेटिक जानकारी अपडेट होगी.

वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन योजना समेत कई योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा गया है. फैमिली आईडी को सही प्रकार से अपडेट करने से सरकार को बेरोजगारों और गृहणियों का एक साथ डाटा मिल जाएगा. पात्र लोगों को ऑटोमेटिक इन सेवाओं का लाभ दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HSSC ने बनाएं अपने रूल्स

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

  • फैमिली आईडी के अनुसार, जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें सरकार द्वारा रोजगार योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ सीधे तौर पर दिया जाएगा. उन्हें रोजगार कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • वहीं, गृहणियों की जानकारी अपडेट होने से सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिया जा सकेगा.

सीएससी सेंटर पर जाएं

अगर आप भी अपने परिवार पहचान पत्र में इन डिटेल्स को अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन भी यह काम करवा सकते हैं. इसके अलावा, नजदीकी सीएससी सेंटर की सहायता से भी आप अपनी जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit