चंडीगढ़ | युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने नई योजना पेश की है. राज्य सरकार इंजीनियरिंग व आईटी पृष्ठभूमि वाले युवाओं को रोजगार दिलाने के लक्ष्य से आईटी सक्षम युवा योजना लेकर आई है. इसके तहत, पहले चरण में 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है.
बता दें कि सरकार युवाओं को 3 महीने का स्पेशल कोर्स करवाएगी और उसके बाद उन्हें राज्य में विभिन्न विभागों/ बोडों/ निगमों/ जिलों/ पंजीकृत्त समितियों/ एजेंसियों या निजी संस्थाओं में तैनात किया जाएगा.
मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
पहले 6 महीने 20 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा और सातवें महीने से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. अगर किसी आईटी सक्षम युवा को तैनात नहीं किया जा सकेगा, तो उस स्थिति में सरकार उसे हर महीने 10,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी. इसके लिए शर्त ये है कि यह उन्हीं को मिलेगा, जिनके परिवारों की आय 3 लाख से कम होगी.
सैनी सरकार के मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता अधिकतम एक साल तक मिलेगा. इस योजना को 12 जुलाई को सैनी सरकार के मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है. सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी उमाशंकर ने वीरवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. फिलहाल, उम्मीदवारों को 2 साल की नौकरी पर रखा जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक पीपीपी आईडी के साथ हरियाणा का निवासी हो.
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार जैसे सार्वजनिक/ सरकारी/ निजी क्षेत्र में न हो.
- आवेदक इंजीनियरिंग व आईटी से संबंधित स्नातक व स्नातकोत्तर हो.