मिडिल क्लास लोगों के लिए जरूरी खबर, अब काफी आसानी से पूरा होगा खुद का घर बनाने का सपना

नई दिल्ली | अगर आप भी नया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. सरकार की तरफ से ऐसे परिवार के लोगों को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है. आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

house home

खुद का घर बनाना हुआ आसान

अगर सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाती है, तो क्रेडिट लिंक सब्सिडी में मिलने वाले फायदे के लिए तय सीमा बढ़ाने को लेकर भी प्लान किया जा सकता है. अगर सरकार की तरफ से ऐसा फैसला लिया जाता है, तो इसके तहत अब पहले से ज्यादा कीमत के घरों को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, इस योजना में मिडिल क्लास के लिए परिभाषा को भी और भी आसान बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

2 से 3 महीने में मिल सकती है प्रस्ताव को मंजूरी

जानकारी मिली है कि शहरी विकास मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस कैबिनेट में अप्रूवल के लिए भेज दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसे 2 से 3 महीने के अंदर मंजूरी मिल सकती है. बजट 2024 में PMAY- U के लिए 5 साल में 2.2 लाख करोड़ का आंबटन किया गया है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम में 50 लाख रुपए तक के घर पर ब्याज में छूट दे सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य

इस छूट के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को ब्याज दरों में तीन से 6.5% तक की छूट का लाभ मिलने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम में 45 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट मिलती है. नई स्कीम के जरिए सरकार की तरफ से एक करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit