नई दिल्ली, Government Scheme | यदि आप इन दिनों निवेश करने का प्लान बना रहे हैं और टैक्स से बचना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बता दें कि टैक्स बचाने के लिए भी अधिकतर लोग निवेश करने की प्लानिंग करते हैं. ऐसे लोग अक्सर टैक्स सेविंग डिपॉजिट के विकल्प पर ही विचार करते हैं, पिछले 11 महीनों में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ने की वजह से आम लोगों की इसमें दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है.
यदि आप की उम्र भी 60 साल से कम है तो आप ज्यादा ब्याज प्राप्त करने के लिए डाकघर की किसी स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे होंगे तो आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में जानकारी देंगे.
बैंक FD से ज्यादा मिल रहा ब्याज
यह स्कीम राष्ट्रीय बचत पत्र है. इस स्कीम में पैसा लगाने पर आपको फिक्स डिपॉजिट से कही ज्यादा ब्याज मिलता है. सरकार की तरफ से 2023 की अप्रैल- जून तिमाही के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के साथ ब्याज में 70 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इससे पिछली तिमाही में राष्ट्रीय बचत पत्र पर ब्याज 7% की दर से दिया जाता था. हाल ही में, हुई बढ़ोतरी के बाद नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट का इंटरेस्ट रेट बढ़ कर 7.7% हो गया है.
इसके अलावा भी, पोस्ट ऑफिस 5 साल वाले टर्म डिपॉजिट में 7.5% की दर से ब्याज दिया जाता है. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे ज्यादातर पॉपुलर बैंक टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट पर 7 पर्सेंट की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. डीसीबी बैंक 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.6% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
वहीं, इंडसंइड बैंक भी मौजूदा समय में फिक्स डिपॉजिट पर 7.25% का इंटरेस्ट दे रहा है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 6.5% और केनरा बैंक 6.7%, PNB 6.5% और SBI बैंक 6.5% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
इन प्रकार करें इस स्कीम में निवेश
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है. NSC मे आप न्यूनतम हजार रुपए का इन्वेस्ट कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है. इस स्कीम में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इंटरेस्ट रेट सालाना कंपाउंड की जाती है. वहीं, एफडी में इंटरेस्ट रेट की कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है जो कि थोड़ा ज्यादा एनुअल यील्ड देता है. टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट में आप केवल डेढ़ लाख रुपए तक ही इन्वेस्ट कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!