हरियाणा में शुरू हुई बड़ी परियोजनाएं, KMP के दोनों ओर स्थापित होंगे 5 नए शहर

हिसार I हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में BJP और JJP की संयुक्त सरकार सड़क व रेलवे सिस्टम के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत KMP एक्सप्रेस मार्ग के दोनों साइड 5 नए शहर विकसित किये जायँगे। सबसे पहले KMP के दोनों साइड 5 शहरों को बसाने की योजना मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री हरियाणा) BJP सरकार में विपुल गोयल (उद्योग व वाणिज्य मंत्री) ने तैयार की थी। लेकिन अब हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला इस योजना को मुख्यमंत्री की निगरानी में आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Highway

इन क्षेत्रों से गुजरता है KMP EXPRESS WAY
अब हरियाणा सरकार ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर जो पलवल से सोनीपत तक जाएगा और नई रेलवे लाइन जो कोसली से नारनोल तक जाएगी, बनाने की योजना को लेकर गम्भीर हो गई है। पलवल, झज्जर, नूह (मेवात) , गुरुग्राम और सोनीपत जिले KMP एक्सप्रेस मार्ग पर ही पड़ते हैं।

2 और नई परियोजनाएं शुरू
भारत के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी की अध्यक्षता में देश के आर्थिक मामलों को नियंत्रित करने के लिए एक केंद्रीय कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने पलवल से सोनीपत तक की हरियाणा ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर की 121.742 KM लम्बी डबल इलेक्ट्रिक ब्रॉड गैज लाइन को अनुमति दी थी। इस रेलवे लाइन को बिछाने में 5617.69 करोड़ रु की लागत आने का अनुमान था। अब झज्जर नारनोल की और कैथल की नई रेल लाइन का विश्लेषण करने की 2 नई योजनाएं हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लि० ने केंद्र को भेज दी है। इस योजना का बजट 191.73 करोड़ रु अनुमानित किया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit